top of page

गलत लगती है लोगों को यह ८ बातें - बैकपैकिंग ट्रिप के बारे में…

हमारी जिंदगी की आधी उम्र लगभग पढ़ाई और भागम-भाग में ही निकल जाती है, जिससे हम काफी चीजें सीख नहीं पाते। ऐसे में कई बार ऐसा भी होता है कि हम अपनी जिंदगी में काफी कुछ हासिल भी नहीं कर पाते। हमारे मन में बस आगे बढ़ने की होड़ लगी रहती है और यही सब करते - करते जिंदगी बीत जाती है। लेकिन क्या आपको पता है, कि यात्रा हमारे जीवन को कितनी सीख देती है।

जी हां, यात्रा या घूमना- फिरना हमारे जिंदगी में एक अलग सा बदलाव ला सकती है हमें काफी चीजों के मायने बता सकती है। हमें जीने के तरीके बतला सकती है। हमें उन बातों से रूबरू करवा सकती जिसके बारे में हम सभी सिर्फ सुनते और दूरदर्शन पर देखते आ रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि यात्रा के दौरान कुछ बातें जो हमें जाननी चाहिए। अकेले यात्रा करना अब सब किसी के बस की बात हो गई है। अब बड़ी तादात में लोग इसका लुफ्त उठा रहे है। यदि अभी भी आप सुनिश्चित नहीं है कि किस बारे में बात की जा रही है ,तो आइए करते है मिथकों का पर्दाफाश


1. एकांत में यात्रा करना / अकेले यात्रा करना

एकांत में होना और मौन एक ही अनुभव के दो पहलू है, जैसे एक ही सिक्के के दो पहलु। यदि कोई मौन को अनुभव करना चाहता है तो उसे अपने एकांत में जाना होगा। या अकेले यात्रा करनी होगी। एक बार जब आप बाहर निकलोगे [ जो आप की सुविधा का क्षेत्र ] तो आपको एक अलग अनुभव होगा। जैसे कम पैसों में यात्रा करना, समय का कम लगना, कम समय में ज्यादा से ज्यादा घूम पाना, अन्य भाषाओं में चीजों को समझ पाना, अंतिम और सबसे महत्त्वपूर्ण सावधानी बरतना ।


2. अपने नक़्शे [ मानचित्र ] को समझ न पाना

कभी -कभी ऐसा हो सकता है कि आप अपने साथ नक़्शे लेकर चले लेकिन किसी कारण वश आपको अपना स्वय का नक्शा न समझ आए , ऐसे समय में आप आस -पास के स्थानीय नागरिक से पूछ सकते है या फिर जिसे हम कलयुग का भगवान मानते है। जी हाँ , Google मानचित्र [Map ] हमेशा हमारे रक्षक रहे है। लेकिन नेटवर्क न होने की वजह से आपको दिक्कत [परेशानी ] हो सकती है इसलिए पूर्व Google मानचित्र या मुद्रित [Printed] पर्यटक मानचित्र साथ में रखें। केवल यह आपके लिए सलाह है ।


3. सूती कपड़े पहनना

हालांकि , यह आपकी यात्रा पर निर्भर करता है कि आप कौन से और किस प्रकार के कपडे पहनें। जो कपडे जल्दी सूख [ शुष्क ] जाए वह विकल्प ज्यादा अच्छा है। जैसे - जर्सी और सूती कपड़ें आदि। जो सभी प्रकार के मौसम और परिदृश्य के लिए उपयुक्त है। साथ ही साथ इसका वजन भी अन्य कपड़ों के तुलना में कम होता है।


4. अनुभवहीन होना महंगा पड सकता है

किसी जगह पर पहले कभी यात्रा न करना उसे अनुभहीन यात्रा कहा जाता है। मान लीजिए आप सड़क पर अकेले जा रहे हो , एक कुत्ता आपका पीछा करता हुआ चला आ रहा है और अचानक वह आप पर हमला कर देता है। इसका आपको पहले अनुभव नहीं रहा लेकिन जब कुत्ता दूसरी बार आपके पीछे आएगा तो आप अपने आप को बचाने के लिए कुछ न कुछ करोगे या कुछ उठाकर उसपर फेंकोगे, जिससे वह आप को काटे नहीं। यही अनुभव है। उसी प्रकार यात्रा के दौरान अनुभवहीन होना महंगा पड सकता है ठीक उसी प्रकार जैसे कुत्ते के काटने का।

5. अंडरपैकिंग से कोई फर्क नहीं पडेगा

बैकपैक ट्रिप एक साहस से भरा कार्य है। किसी को पहले से फील [feel ]नहीं होता है कि कब क्या हो जाए। हम यह सोचकर तैयारी करते है कि तैयारी में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। मेरा मतलब है आप अपने प्राथमिक चीजों को जो आप दैनिक जीवन में प्रयोग करते है उसे अपने साथ जरूर ले जाए और सीधी सी बात है उसे हमेशा अपने साथ रखें।

6. प्राथमिक चिकित्सा किट साथ ले जाए

यात्रा के दौरान हम भविष्य में कोई समस्या पैदा न हो इसलिए दवाएं साथ ले जाते है। भले ही वह दवाएं बिना उपयोग किए वापस घर ले आते है। जैसे हम उसे लेकर गए होते है। हम यात्रा के दौरान जिन सामान को अपने साथ रखते है अपनी सुरक्षा के लिए इसका मतलब यह नहीं कि सब कुछ आपके पक्ष में हो रहा है।

मौसम [climate] में उतार -चढाव , भोजन के पाचनतंत्र [Digestive System] में गड़बड़ी आदि समस्यों के लिए उस क्षेत्र के डॉक्टर से मिलें या फिर अपनी मां के घरेलु नुस्खे अपनाए।

7. यह एक सुप्रसिद्ध जगह है, मुझे किसी योजना की ज्यादा जरुरत नहीं है

आत्मविश्वासी होना मनुष्य के लिए कभी -कभी हानिकारक सिद्ध होता है इसलिए अति [अधिक ] आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए। जैसे सब कुछ पढ़ा है लेकिन परीक्षा में पाठ्यक्र्म [सिलेबस] के बाहर का पूछ लिया तो इसलिए शोध करना आवश्यक है।

8. मैं जो घर पर खाता हूँ ,उसी तरह का खाना खा सकता हूँ

मां , मां शब्द में ही उसकी ममता छुपी है उसका वात्सल्य छुपा है। वह तो अन्नपूर्णा होती है। यानि घर पर बैठकर स्वाद के साथ भोजन का अनुभव प्राप्त करना। लेकिन इन समस्या से अब छुटकारा पाया जा सकता है। आप किसी भी स्थानीय इन -हाउस रेस्तरा [भोजनालय] में भोजन कर सकते है या अपना स्वयं का खाना बनवा सकते है।

अब जब मैंने सभी मिथकों का पर्दाफाश कर दिया है तो जल्द ही एक बैकपैकिंग यात्रा करें , उस यात्रा का आनंद लें और अपनी घूमने की इच्छा को पूरा करें।


धन्यवाद ! शुभ यात्रा !!


bottom of page